चुनाव लिस्ट मे अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?


दोस्तों, इस ब्लॉग में मैंने बताया है की आप अपना नाम चुनाव लिस्ट में कैसे देख सकते है?

दोस्तों, चुनाव लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में जाना है। क्रोम ब्राउज़र मे जाने के बाद आपको सर्च बार मे उस राज्य की वैबसाइट को खोजना है, जिस राज्य मे आप रहते है।

मान लिया जाय की आप उत्तर प्रदेश मे रहते है, तो आपको सर्च बार मे लिखना है- ceoup यह लिखने के बाद आपको इंटर का बटन दबा कर सर्च कर देना है, सर्च होने के बाद आपको CEO Uttar Pradesh के नाम से एक वैबसाइट दिखाई देगी, इस वैबसाइट को खोल देना है।



आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं: http://ceouttarpradesh.nic.in/

इस वैबसाइट को खोलने के बाद आपको इस वेबसाइट में search your name in electoral roll के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है |

आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://electoralsearch.in/

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगें, तुरंत आपको एक पॉपअप पेज दिखाई देगा, और इस पेज पर लिखा रहेगा-

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में आपका स्‍वागत है

इस वेबसाइट का प्रयोग कर आप:

  • आधारभूत ब्‍यौरों को प्रविष्‍ट करके आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
  • मानचित्र पर मतदान केन्‍द्र की अवस्थिति जान सकते हैं
  • मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट कर सकते हैं।
  • निर्वाचक नामावली में पंजीयन, संशोधन, विलोपन और पते के परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बूथ लेवल अधिकारी (बी एल ओ) निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को जान सकते हैं।
  • जिला निर्वाचन पदधारियों तथा मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पदधारियों को जान सकते हैं।
और आखिर में लिखा रहेगा "जारी रखें", इस पूरे पेज को पढ़ने के बाद आपको जारी "जारी रखें" को दबा देना है| "जारी रखें" बटन को दबाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इस नए पेज में आपको चुनाव लिस्ट में आपका नाम ढूंढ़ने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे |

पहले विकल्प में आप विवरण द्वारा खोज/Search by Details कर सकते है, और 
दूसरे विकल्प में आप पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No. कर सकते है | 

यदि आपको पहले विकल्प द्वारा चुनाव लिस्ट में अपने नाम की जानकारी लेनी है, तो आपको इस पेज पर
आपका नाम, उम्र, जन्म तिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता/पति का नाम, लिंग, इन सभी के बारें में जानकारी देनी होगी, और अंत में एक कैप्चा कोड जो की इस पेज आपको पहले से ही दिखाई देगा, उसे देखकर इस कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में लिख देना है, इसके बाद आपको खोजें के बटन को दबाकर सर्च कर देना है, सर्च करने के बाद यदि आपका नाम चुनाव लिस्ट में है, तो आपको आपका नाम नीचे की तरफ इस पेज पर दिखाई देगा | 

यदि आपको दूसरे विकल्प द्वारा चुनाव लिस्ट में अपने नाम की जानकारी लेनी है, तो आपको इस पेज पर
मतदान पहचान पत्र क्रमांक, राज्य, इन सभी के बारें में जानकारी देनी होगी, और अंत में एक कैप्चा कोड जो की इस पेज आपको पहले से ही दिखाई देगा, उसे देखकर इस कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में लिख देना है, इसके बाद आपको खोजें के बटन को दबाकर सर्च कर देना है, सर्च करने के बाद यदि आपका नाम चुनाव लिस्ट में है, तो आपको आपका नाम नीचे की तरफ इस पेज पर दिखाई देगा | 

यदि आपको अपनी डीटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचना नहीं दिखती तो आप निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर सकते हैं.

दोस्तों, यदि आपको आपका नाम चुनाव लिस्ट में दिखाई देता है, तो आप View Details के बटन को दबाकर अपने पहचान पत्र की अधिक जानकारी ले सकते है, और यदि आप इस जानकारी का प्रिंट आउट लेना चाहते है, तो "मतदाता सुचना प्रिंट करे" के बटन को दबाकर इस जानकारी का प्रिंट आउट ले सकते है | 

Post a Comment

0 Comments