Best Way to Add YouTube Video in Blogger - How to Embed YouTube Video on Blogger

दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉगर की वेबसाइट की किसी भी पोस्ट में YouTube की कोई भी वीडियो को Embed करते है तो आपके सामने कुछ परेशानियां आ जाती है। जैसे - मोबाइल में वीडियो का प्ले न होना, और जब कंप्यूटर में वीडियो को रोक देते है तो किसी दूसरे चैनल की वीडियो आपकी वीडियो के ऊपर दिखाई देना। ओर जिससे आपका दर्शक दूसरे चैनल पर चला जाता है। 


दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ, जिसको इस्तेमाल करके आपको जो लाभ होगा वो निम्न है -

- किसी भी डिवाइस में आपकी YouTube वीडियो का आकार अपने आप बदल जायेगा। 

- जब आपकी YouTube वीडियो को दर्शक के द्वारा बीच में ही रोक दिया जाता है, तो दर्शक को केवल आपके          चैनल की वीडियो ही दिखाई देंगी। 

- वीडियो के अंत में भी केवल आपकी ही वीडियो दर्शक को दिखेंगी। 

अपने ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट में YouTube वीडियो जोड़ने / एम्बेड करने का तरीका 

  1. सबसे पहले CSS कोड को कॉपी करें जो हमने इस पोस्ट में नीचे दिया हैं।
  2. इसके बाद ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाएं।
  3. फिर अपने ब्लॉग का चयन करें।
  4. इसके बाद लेआउट पर क्लिक करें। 
  5. इसके बाद थीम डिजाइनर पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद Advance पर क्लिक करें। 
  7. अब ड्रॉप डाउन मेनू से "Add CSS" चुनें। 
  8. अब CSS कोड पेस्ट करें। 
  9. एम्बेड कोड को कॉपी करें जो हम इस पोस्ट में प्रदान करते हैं।
  10. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर वापस जाएं।
  11. वह पोस्ट खोलें जहां आप YouTube वीडियो जोड़ना या एम्बेड करना चाहते हैं।
  12. अब बस VID-ID (एम्बेड कोड से) निकालें और अपनी वीडियो आईडी जोड़ें।
  13. वीडियो ID से बस सिर्फ Red colour का हिस्सा ही add करना है  https://youtu.be/bcythWSqqW0
  14. अपनी पोस्ट प्रकाशित या अपडेट करें। 
  15. हो गया, अब आप पोस्ट पर रेस्पॉन्सिव यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।

कृपया ध्यान दें

- आपको अपने ब्लॉगर थीम में केवल एक बार CSS कोड जोड़ने की आवश्यकता है

- जब भी आप पोस्ट पर यूट्यूब वीडियो जोड़ना चाहते हैं तो आपको आईफ्रेम एम्बेड कोड का उपयोग करना होगा।

- See YouTube Video for more information

1. Copy this CSS code and paste it in your Blogger theme file



2. Copy this Embed code and paste it in HTML of your Blog post


3. Copy this Embed code and paste it in HTML of your Blog post for autoplay video


Post a Comment

0 Comments