Google hindi input tools

 दोस्तों आज की यह पोस्ट में मैं आपको Google hindi input tools के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ | 

दोस्तों Google hindi input tools को कंप्यूटर में install करने के लिए आपको निम्नलिखित विधियों का प्रयोग करना होगा -
  1. Google hindi input tools को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
  2. Zip File को Extract करें |
  3. Google hindi input setup Folder को Open करें |
  4. पहले Google input tools को install करें |
  5. बाद में Google input hindi को install करें |
  6. अब आप आपके कंप्यूटर के दायें साइड में नीचे की तरफ एक हिंदी टूल का icon देखेंगे | अब यह टूल पर आपको क्लिक कर देना है, जब आप यह टूल पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला English ओर दूसरा हिन्दी। अब इसमें आपको हिन्दी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आप Google hindi input tools की सहायता से हिंदी में बहुत ही आसान तरीके से हिंदी में लिख सकते है |
दोस्तों, मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आयी है तो आप यह पोस्ट को आपके सभी दोस्तों ओर रिस्तेदारो को जरूर शेयर करे ताकि वह सब भी यह जानकारी का लाभ उठा सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे धन्यवाद !!!

Post a Comment

0 Comments