How to find the right life partner? सही जीवन साथी कैसे ढूंढे ?

दोस्तों जयहिंद!

दोस्तों इस दुनिया में हर किसी को चाहे वो लड़का हो या लड़की जिंदगी के 18 वर्ष पुरे होने के बाद एक जीवन साथी की जरूरत होती है। ओर हर कोई एक सही जीवन साथी की तलाश करना शुरू कर देता है। तो दोस्तों यदि आपको आपका सही जीवन साथी मिल गया है, तो आपको बहुत बहुत बधाई हो! लेकिन यदि आपको अभी तक आपका सही जीवन साथी नहीं मिला है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा कि सही जीवन साथी ढूंढने के लिए आपको क्या करना है ? 


दोस्तों सही जीवन साथी ढूंढने के लिए सबसे पहले लगभग सभी लोग अपने रिश्तेदारों का सहयोग लेते है। और जब कोई रिश्तेदार आपको आपके लिए कोई जीवन साथी के बारे में जानकारी देते है। तो सबसे पहले आप उसको देखने के लिए उसके घर जाते है। उसके घर जाने के बाद यदि वह आपको पसंद आ जाता है तो आप हाँ कर देते है। और कुछ ही दिन के बाद आपकी शादी हो जाती है। परन्तु शादी के कुछ दिनों के दौरान आपको पता लगता है कि आप आपके जीवन साथी में जो गुण चाहते थे वो गुण तो उसके अंदर है ही नहीं। इसकी वजह से आपको अपने जीवन साथी से लगाव कम हो जाता है ओर कुछ ही दिन के बाद आपका आपके जीवन साथी से छोटी छोटी बातो पर झगड़ा होना शुरू हो जाता है। और झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि एक दिन आप दोनों का रिश्ता क़ानूनी तरीके से ख़त्म हो जाता है। अब दोस्तों यहाँ पर आप अपने जीवन साथी की खूबसूरती देखकर उससे शादी कर लेते है, लेकिन उसके अंदर क्या क्या गुण है यह जानने की कोशिश नहीं करते। 


इसलिए दोस्तों यदि आप एक अच्छा जीवन साथी पाना चाहते है तो जब भी आपके लिए कोई रिश्ता आता है, तो आप एक दम से रिश्ते के लिए हाँ मत कहिये। लड़की को देखने के बाद पहले लड़की के माता पिता से कहिये की हम आपको कुछ समय के बाद सोचकर बताएँगे। इस दौरान आप धीरे धीरे लड़की के बारे और अधिक जानकारी करना शुरू कर दीजिये। पूरी जानकारी करने के बाद जब आपको लगे की सब कुछ ठीक है तब ही रिश्ते के लिए हाँ कहिये। 

जब भी आपको कोई आपके लिए कोई रिश्ता बताता है तो आप उनको कहिये कि हम लड़का या लड़की को देखेंगे लेकिन हाँ या ना नहीं करेंगे क्योंकि हम पहले 10 रिश्ते देखेंगे। उसके बाद उन 10 रिस्तो में जो बेस्ट होगा उसको सेलेक्ट करेंगे। 

जब आप 10 रिश्ते देख लेंगे तो उनमे से आपको एक रिश्ता फाइनल करना है, जिसके लिए आपको सभी रिश्तो की छान बीन करनी पड़ेगी। सारी छान बीन करने के बाद जिस रिश्ते में आपको आपकी पसंद के अनुसार सारे गुण मिल रहे हो उस रिश्ते को फाइनल कर दीजिये। 

जब आपको 10 में से कोई एक लड़की समझ में आ जाती है, तो जो भी कोई आपको वह लड़की से मिलवाने में मदद करता है, उसको कभी भी जिम्मेदार न बनाये। क्योंकि लड़की या लड़की की माता, पिता या भाई यदि आपके साथ कोई गलत व्यवहार करते है तो आप जिम्मेदार से कहेंगे तो जिम्मेदार उस में कुछ नहीं कर सकता है। कभी कभी तो जिम्मेदार ही आपके साथ गलत व्यवहार कर कर सकता है। 

जिम्मेदारी के रूप में लड़की के माता पिता से सेक्युरिटी मनी लो। सेक्युरिटी मनी लेना इसलिए जरूरी है क्योंकि कल यदि लड़की वाले आपसे किसी कारण वंस रिस्ता नहीं रखना चाहते तो आपके द्वारा खर्च किया हुआ पैसा का नुकसान नहीं होगा। 

सेक्युरिटी मनी कितनी लेनी है यह जानने के लिए लड़की के माता पिता से पूछो को वो लोग लड़के से यानि आपसे कितना पैसे खर्च करवाने चाहते है शादी के लिए। 

लड़की के माता पिता जितना पैसा अपनी बेटी की शादी में आपसे खर्च करने के लिए कहे उसका दो गुना पैसा आप उनसे सेक्युरिटी मनी के रूप में ले। दो गुना पैसा आपको इसलिए लेना है, क्योंकि आधे पैसे से आपका नुकसान पूरा हो जायेगा ओर आधे पैसा उनके लिए आपको धोका देने का दंड होगा। 

उम्मीद करता हूँ की यह आर्टिकल से आपको आपका बेहतर जीवन साथी ढूंढने में आपको सहयोग मिलेगा। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आयी है तो कमेंट करके हमें जरूर बताये। ओर आपके सभी दोस्तों को यह पोस्ट शेयर करे ताकि उन्हें भी उनका जीवन साथी ढूंढने में उनका सहयोग हो सके। 

Post a Comment

0 Comments