उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की वस्तुओ की सही कीमत कैसे पता करे?


दोस्तो, इस ब्लॉग मैं मैंने बताया है की सरकारी राशन की दुकान पर जो राशन मिलता है, उन सभी राशन की सही कीमत क्या है, यह आप कैसे पता लगा सकते है?
English Translation:-
Friends, in this blog I have told that what is the right price of all those rations, which are available at the government ration shop, how can you find out?


दोस्तो सरकारी राशन की दुकान पर मिलने वाली सभी वस्तुओ की कीमत का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ब्रोजर मे जाकर ration card लिखना है, ration card लिखने के बाद इंटर का बटन दबा कर सर्च करना है। सर्च करने के बाद आपको राशन कार्ड की कुछ वैबसाइट दिखेंगी। इसके बाद आप जिस राज्य मे रहते है, उस वैबसाइट पर आपको क्लिक कर देना है।
English Translation:-
Friends, to find out the price of all the items found at the government ration shop, you have to first go to Google Chrome browser and write ration card, after typing ration card, search by pressing the inter button. After searching, you will see some websites of ration cards. After this, you have to click on the website in the state in which you live.

मान लिया जाय आप उत्तर प्रदेश मे रहते है तो आप उत्तर प्रदेश की वैबसाइट पर क्लिक करिए। उत्तर प्रदेश की वैबसाइट का लिंक- https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx  यह है, आप अगर चाहो तो इस लिंक पर क्लिक कर के उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की वैबसाइट पर जा सकते हो। इस लिंक पर जाने के बाद आप "आपूर्ति उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग" के नाम से वैबसाइट खुल जाएगी। इस वैबसाइट मे आपको  गतिविधि चार्ट को ढूंड्ना है, जब आपको गतिविधि चार्ट मिल जाएगा, तब आप इसमे आप इसमे देखेंगें की गेहूँ की कीमत क्या है? चावल की कीमत क्या है? या चीनी की कीमत क्या है?
English Translation:-
Suppose you live in Uttar Pradesh, then click on the website of Uttar Pradesh. The link of Uttar Pradesh website - https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx is this, if you want, you can visit the website of Uttar Pradesh's ration card by clicking on this link. After visiting this link, the website will open in the name of "Supply Uttar Pradesh Food and Logistics Department". In this website you want to find the activity chart, when you find the activity chart, then you will see in it, what is the price of wheat? What is the cost of rice? Or what is the cost of sugar?

मान लिया जाए सरकार द्वारा बनाई गयी इस वैबसाइट मे गेहूँ की कीमत 2 रूपये किलो है, परंतु राशन की दुकान पर दुकानदार आपसे 2 रूपये से अधिक मांग रहा है तो आप इस वैबसाइट को खोलकर कर उस सरकारी दुकानदार को दिखाओ और कहो की सरकारी राशन की  वैबसाइट मे गेहूँ की कीमत 2 रूपये किलो है, तो आप ज्यादा रूपये क्यो मांग रहो हो?
English Translation:-
Suppose the price of wheat in this website made by the government is Rs. 2, but the shopkeeper at the ration shop is asking you for more than Rs. The price of wheat in the website is 2 rupees, so why are you asking for more rupees?

दोस्तो यदि आपने सरकारी दुकानदार को यह वैबसाइट दिखाकर सभी वस्तुओ की कीमत के बारे मे बताया तो वह दुकानदार आपसे सरकारी वैबसाइट की कीमत के अनुसार ही आपसे किसी भी वस्तु की कीमत माँगेगा।
English Translation:-
Friends, if you showed this website to the government shopkeeper and told you about the price of all the items, then that shopkeeper will ask you for the price of any item according to the price of the government website.
दोस्तो यदि सरकारी दुकानदार सरकारी वैबसाइट दिखने के बाद भी आपकी बात नहीं मानता है, और अपने मनमाने रेट पर ही आपसे राशन खरीदने के लिए कह रहा है, तो आप उस सरकारी दुकानदार की शिकायत 18001800150 एवं 1967 पर कर सकते है।
English Translation:-
Friends, if the government shopkeeper does not listen to you even after appearing on the government website, and is asking you to buy ration at your own arbitrary rate, then you can complain to that government shopkeeper on 18001800150 and 1967.

या फिर आप दिये गए लिंक https://cms.up.gov.in/jsk/User/Default.aspx पर जाकर भी उस सरकारी दुकानदार की ऑनलाइन शिकायत कर सकते हो? शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही सरकारी विभाग से उस दुकानदार के पास फोन आएगा, ओर उस दुकानदार को सरकारी कीमत से ज्यादा कीमत लेने के लिए दंड दिया जाएगा, और फिर वह दुकानदार आपसे कभी भी किसी भी वस्तु की कीमत आपसे ज्यादा नहीं माँगेगा। 
English Translation:-
Or you can also complain to that government shopkeeper online by visiting the given link https://cms.up.gov.in/jsk/User/Default.aspx? A few days after complaining, a call will come from the government department to that shopkeeper, and that shopkeeper will be punished for charging more than the government price, and then that shopkeeper will never ask you for more than the price of any item.

Post a Comment

0 Comments