दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने एक बैटरी से चलने वाली साइकिल रिक्शा के बारे में जानकारी दी है।
दोस्तों जैसा की आपको पता है, की सन 2016 से पहले साइकिल रिक्शा को पैरो से चलाया जाता था, किन्तु 2016 के बाद बैटरी से चलने वाली इ-रिक्शा मार्किट में आ गयी। इ-रिक्शा के मार्किट में आ जाने के बाद साइकिल रिक्शा के व्यवसाय में भरी मात्रा में नुकसान होना शुरू हो गया,
तब लगभग 2018 में कुछ साइकिल दुकानदारों ने साइकिल रिक्शा को बैटरी से चलने वाली रिक्शा में परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया, आज 2020 में ३०% साइकिल रिक्शा सड़को पर दिखाई देने लगी है, बैटरी से चलने वाली इस साइकिल रिक्शा की कीमत इ-रिक्शा की कीमत से कम है
Google map location-
आफताब साइकिल वर्क्स
Jamna bazar, Old Delhi
Contact - 83684 93211
Google map location -
0 Comments