Wefast के आर्डर में हमारे पैसे कौन देगा ? | Who will pay us for Wefast orders? | Wefast ke order me paise kon deta hai?

जय हिन्द दोस्तों !
दोस्तों मेरे YouTube चैनल में एक दर्शक ने आज मेरे से एक सवाल पूछा है कि जब हम Wefast का ऑर्डर करेंगे तो हमें पैसे कौन देगा? तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Wefast का आर्डर पूरा करने के बाद हमें हमारे आर्डर का पैसा कौन देगा?


दोस्तों, Wefast में आपको दो तरीके से पैसा मिलता है। पहले तरीके में Wefast company आपको आपकी पेमेंट ऑनलाइन pay करती है। ओर दूसरे तरीके में कस्टमर आपको आपकी पेमेंट pay करता है। 

अब सवाल यह आता है की यदि हमारी पेमेंट कस्टमर pay करता है तो हमें हमारी पेमेंट customer 1 pay करेगा या customer 2 pay करेगा? इसके बारे में हम आगे जानेंगे। 

देखिये दोस्तों Wefast के ऑर्डर का आपको पैसा का मिलना दो स्थानों पर निर्भर करता है। पहला स्थान तो वह है, जहाँ से आप ऑर्डर को प्राप्त करते है। ओर दूसरा स्थान वह है जहाँ पर आप आर्डर को डिलीवर करते है। लेकिन मैं आपको फिक्स नहीं बता सकता की आपको आपके आर्डर का पैसा कोन से स्थान से प्राप्त होगा। क्योंकि कभी किसी ऑर्डर में आपको पहले यानि जहाँ से आप ऑर्डर को प्राप्त करते है वहां से पैसा मिल जायेगा। और वह कस्टमर आपसे कहेगा की भैया ये लो आपका ऑर्डर का पैसा और ये लो सामान, और भैया यह सामान को टाइम पर पंहुचा देना आप। 


ओर कभी आपको पहले स्थान पर जाने के बाद कस्टमर आपसे कहेगा की भैया आप यह सामान जहाँ पर डिलीवर करेंगे वहीं से आपको आपका डेलिवेरी का पैसा मिलेगा। तब आपको वह सामान को उस कस्टमर से ले लेना है और उस सामान को दूसरे स्थान पर डिलीवर करने के बाद दूसरे कस्टमर से ऑर्डर का पैसा लेना है। 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आप समझ गए होंगे कि आपको Wefast के आर्डर का पैसा कहाँ से मिलेगा?अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय से जुडी जानकारी मिल सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद !!! 

Post a Comment

0 Comments