Porter की ID बंद होने पर क्या करे? What to do if Porter's ID is closed?

दोस्तों जयहिंद!

दोस्तों यदि Porter ने आपकी ID को ब्लॉक या बंद कर दिया है तो अब आपको क्या करना चाहिए? आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ।  

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए की Porter ने आपकी ID को क्यों ब्लॉक या बंद कर दिया है? इसके अनेक कारण हो सकते है, जो कि निम्न है -

  1. सबसे पहला कारण यह हो सकता है कि यदि आप आर्डर की डिलीवरी करने में देर कर देते है या आर्डर को पहुंचाने में दिए गए समय से अधिक समय लगाते है, तो Porter आपकी ID को बंद कर देता है। 
  2. दूसरा कारण यह हो सकता है की यदि आप कस्टमर के सामान को कोई हानि पंहुचा देते है ओर कस्टमर आपकी शिकायत Porter को कर देता है तो Porter आपकी ID को बंद कर देता है। 

अब दोस्तों, यदि आपकी Porter की ID बंद हो गयी है तो अब आपको क्या करना चाहिए ? सबसे पहले तो दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूँ, कि यदि Porter एक बार किसी भी वयक्ति की ID को बंद कर देता है तो Porter उसकी ID को दोबारा से शुरू नहीं करता है। 

लेकिन एक रास्ता है Porter की ID को दोबारा से शुरू करने का ओर वह यह है कि यदि किसी कस्टमर का आर्डर आपने देरी से पहुंचाया है या फिर आपने किसी कस्टमर के सामान को हानि पहुचायी है जिसकी वजह से कस्टमर ने आपकी शिकायत Porter को करने की वजह से Porter द्वारा आपकी ID को बंद कर दिया गया है तो अब आपको उस कस्टमर को फ़ोन करके उससे अनुरोध करना है कि "सर, मैं अपनी गलती के लिए आपसे माफ़ी मांगता हूँ। यदि आप कहो तो आपके नुकसान का मैं भरपाई करने के लिए भी तैयार हूँ। इसलिए कृपया आपने जो मेरी शिकायत Porter में की है उसे वापस लेकर मेरी ID को दोबारा शुरू करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

अब यदि कस्टमर आपकी बात से सहमत हो जाता है तो वह आपकी ID को दोबारा शुरू करवा सकता है। अगर यदि कस्टमर आपकी बात नहीं मानता है, तो आपको किसी दूसरे नंबर से ID बनानी होगी। दूसरे नम्बर से ID बनाने के बाद ही आप Porter में कार्य कर सकते है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय से जुडी जानकारी मिल सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद !!!

Post a Comment

0 Comments