73rd Republic Day Celebrations in Ghaziabad By Haji Asif Parshad - 26 January 2022

26 January 2022 को मिर्ज़ापुर, प्रताप विहार, विजय नगर, ग़ाज़िआबाद में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस प्रोग्राम में पार्षद हाजी आसिफ, चौधरी नौशाद, नरेश कुमार जी, मास्टरजी रामभूल व् अन्य साथियो ने भाग लिया।

पार्षद हाजी आसिफ जी ने बच्चो से कहा -"सभी बच्चो को 73वां गणतंत्र दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाये। मेरे प्यारे बच्चो आज बहुत ख़ुशी का दिन है। क्योंकि आज हम 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे है।

पार्षद हाजी आसिफ जी ने बच्चो से कहा की बच्चो पढ़ना लिखना बहुत ही जरूरी है। जब पढ़ेगा भारत, तब बढ़ेगा भारत। सभी बच्चे पढ़े लिखे और आगे बढे।

Love Baby Girls | Educate the girl child

पार्षद हाजी आसिफ जी ने बच्चो से ये भी पूछा की बच्चो बताओ आप में से कौन कौन डॉक्टर बनना चाहता है वह हाथ ऊपर करे। तब काफी बच्चो ने हाथ ऊपर करा। इसके बाद पार्षद हाजी आसिफ जी कहा की बताओ कौन कौन IAS बनना चाहता है वह हाथ ऊपर करे। तब काफी बच्चो ने हाथ ऊपर किया। इसके बाद पार्षद आसिफ जी ने बच्चो से पूछा की कौन कौन बच्चा IPS बनना चाहता है हाथ ऊपर कर। तब काफी बच्चो ने हाथ ऊपर किये।

इसके बाद पार्षद हाजी आसिफ जी बच्चो से कहा की यदि आप डॉक्टर, IAS, IPS, इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपको पहले पढ़ना पड़ेगा। इसलिए बच्चो अपने माता पिता से कहिये की हमें पढ़ाइये। और यदि किसी बच्चे के माता पिता पढ़ने से आपको मन करते है तो हमें बताइये हम आपके माता पिता को समझायेंगे।

इसके बाद पार्षद आसिफ जी ने बच्चो से कहा की बच्चो जब आप पढ़ जाओगे तो आप अपने कानून को अपने सविधान को जान सकोगे। इसलिए मेरे प्यारे बच्चो पढ़ो ओर आगे बढ़ो।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय से जुडी जानकारी मिल सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद !!!

Post a Comment

0 Comments