कोई साथ नहीं देता तो यह पोस्ट पढ़ें

दोस्तों! कभी चाल, कभी मकसद, कभी मनसूबे यार होते है। 

इस दौर में नमस्कार के भी मतलब हजार होते है, ये बात बहुत सच है याद रखना। 


ओर मुझसे किसी ने पूछा, कि आप इतना खुश कैसे रहते हो ?

मैंने कहा क्योंकि मैं किसी से उम्मीद नहीं रखता। 

क्योंकि दोस्तों! सबसे ज्यादा दुःख हमें हमारी उम्मीद टूटने से ही आते है। 

इसलिए उम्मीदों के बोझ से, जितना हो सके उतना बच के रहे। 


ओर दोस्तों ये कुछ बातें है, जो जीवन में आपको महान बनाती है। 

जिन्हे आपको हमेशा याद रखना चाहिए। 


पहली बात कि लोगो से मिलते वक्त इतना मत झुको 

कि उठते वक्त सहारा लेना पड़े 

दूसरी बात जुबान की हिफाजत दौलत से ज्यादा मुश्किल है 


तीसरी बात गरीबो का मजाक मत उड़ाओ  

क्योंकि दोस्त! गरीब होने में वक्त नहीं लगता 


ओर चौथी बात अगर भक्ती नहीं कर सकते तो गुनाह भी मत करो 


पांचवी बात दुनिया ये नहीं देखती कि तुम क्या थे 

बल्कि दुनिया ये देखती है कि तुम अब क्या हो?


ओर छटी बात जहाँ अपनी बात की कदर न हो

वहां चुप रहना बेहतर है 


ओर दोस्तों! जिसका जैसा चरित्र होता है 

उसका वैसा ही मित्र होता है 


शुद्धता होती है विचारो में, आदमी कब पवित्र होता है?

फूलो में भी कीड़े पाये जाते है, पत्थरो में भी हीरे पाये जाते है 


बुराई को छोड़कर अच्छाई को देखिये तो सही 

नर में भी नारायण पाए जाते है 


मैं आप लोगो के साथ हूँ, ये मेरा भाग्य है 

पर आप सभी लोग मेरे साथ है, ये मेरा सौभाग्य है 

इन सब के लिए आपका धन्यवाद!


ओर दोस्तों ना चादर बड़ी कीजिये ना ख्वाहिसे दफ़न कीजिये 

चार दिन की जिंदगी है बस चैन से बसर कीजिये 


ना परेशान किसी को कीजिये ना हैरान किसी को कीजिये 

कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये 


ना रूठा किसी से कीजिये, ना झूठा वादा किसी से कीजिये 

कुछ फुर्सत के पल निकालिये, कभी खुद से भी मिला कीजिये 


ओर दोस्तों! ये बात याद रखना कि यदि सांप यदि घर पर आ जाये 

तो लोग उसे डंडे से मारते है 

ओर शिवलिंग पर दिखाई दे, तो हाथ जोड़ते है ओर दूध पिलाते है 


अर्थात लोग आपका सम्मान नहीं

आपके स्थान ओर आपकी स्थिति का सम्मान करते है 

ये बहुत कड़वा सच है मगर सच है 


ओर दोस्तों! मीठा झूठ बोलने से अच्छा है 

कड़वा सच बोला जाये 

इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे 

लेकिन झूठे दोस्त नहीं 


ओर इस संसार में सबसे बड़ी सम्पति बुद्धि है 

सबसे अच्छा हतियार धैर्य, सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास 

सबसे बढ़िया दवा हसी, ओर आस्चर्य की बात है ये सब नि:शुल्क है 

तो इन सबका भरपूर इस्तेमाल करें 


ओर दोस्तों! दरिया ने झरने से पूछा की तुझे समंदर नहीं बनना क्या?

झरने ने बड़ी नम्रता से कहा 

बड़ा होकर खारा होने से बेहतर है कि मैं छोटा रहकर मीठा ही रहूँ 


ओर हो सके तो दो काम जिंदगी में कभी मत करना 

पहला एक झूठे इंसान से प्रेम, ओर सच्चे इंसान से गेम 


ओर प्यार तीन तरीके का होता है 

जो भी मिले उसे प्यार कर लो यह है समझौता 

जिसे प्यार करते है, वो ही मिल जाये यह है सफलता 

जो नहीं मिलने वाला यह जानते हुये भी हम उसी को प्यार करें 

यह है सच्चा प्यार 


ओर अंत में कहना चाहूंगा 

कि आसमां में मत ढूंढ अपने सपनो को 

सपनो के लिए तो जमीन जरूरी है 

सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा?

जीने के लिए एक कमी जरूरी है 


तो आज की वीडियो आपको कैसी लगी 

कमेंट करके हमें जरूर बताना 

ओर वीडियो को लाइक करके शेयर भी जरूर करना 


Post a Comment

0 Comments