e-Shram card registration kaise kare?

जयहिंद दोस्तों !

मेरा असलम दीन भिस्ती है। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको Unorganised e-Shram कार्ड के बारे जानकारी देने जा रहा हूँ, यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है। 

Unorganised सेक्टर में काम करने वाले लोगो के लिए सरकार ने एक कार्ड जारी किया है। जिसका नाम e-Shram कार्ड है। आधार कार्ड की तरह ही इस कार्ड में भी बारह नंबर का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है।


Unorganised सेक्टर में काम करने वाले लोगो के लिए सरकार जो भी स्कीम्स लाती है। या कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान करती है, तो वो इसी कार्ड के बेस पर मिलेगी। 

इस कार्ड के साथ में बैंक अकाउंट भी लिंक होता है। सरकार के द्वारा मिलने वाली कोई भी आर्थिक सहायता सीधे बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। 

Unorganised सेक्टर में 156 तरह के काम आते है, जिनकी PDF लिस्ट आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है। 

हर एक वह वयक्ति जिसकी उम्र 16 से 59 साल के बीच में है। ओर वो टैक्स पेयर नहीं है, वो e-Shram के लिए आवेदन कर सकता है। e-Shram आप बिलकुल फ्री में ऑनलाइन बना सकते है।

e-Shram कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट: https://eshram.gov.in/home

Information required for registration

  1. Aadhar number
  2. Aadhar linked active mobile number
  3. Bank account details
  4. Age should be between 16-59 years (28-09-1961 to 27-09-2005)
दोस्तों e-Shram कार्ड को बनाने के लिए आपको मेरे यूट्यूब चैनल पर मैंने एक वीडियो बनाई है। आप उस वीडियो को यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है ओर जान सकते है कि e-Shram कार्ड कैसे बनेगा। 

दोस्तों यदि आप e-shram कार्ड हमारे द्वारा बनवाना चाहते हो, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर हमें सम्पर्क  कर सकते है। 

Mr. Vikash - 9654812268, 9372058522

हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको e-shram कार्ड क्या है? इस कार्ड को बनवाने से हमें क्या लाभ होगा? ओर इस कार्ड को हम कैसे बना सकते है? इससे जुडी सारी जानकारी आपको मिल गयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय से जुडी जानकारी मिल सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद !!! 

Post a Comment

0 Comments