जिंदगी के तजुर्बे ने एक बात सिखाई है, सबसे गहरी चोट किसी अपने ने ही पहुँचायी है

जिंदगी के तजुर्बे ने एक बात सिखाई है, सबसे गहरी चोट किसी अपने ने ही पहुँचायी है 

मेरे अपनों ने ही सिखाया है कि कोई अपना नहीं होता 

मैंने अच्छा बनकर भी देखा है, लेकिन तब लोग मुझे बुरा ही कहते है 

कुछ चीजे अकड़ के लिए नहीं, बल्कि आत्म सम्मान के लिए छोड़नी पड़ती है 

आप रिश्ते बनाकर भी क्या कर लोगे ? जब सामने वाले का इरादा ही ना हो निभाने का 

अगर कोई आपके बिना खुस है, तो उसको खुस ही रहने दो 

उसके ज्यादा पीछे पढ़कर अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को कभी मत खोना 

जो जा रहा है उसे जाने दो, वो आज रूक भी गया तो कल चला ही जायेगा 

सच्चाई हमेशा खामोश रहने वाले इन्शान के अंदर ही मिलती है 


झूट बोलने वाले तो, हमेशा शोर मचाते है 

जब किस्मत साथ न दे, तो समझ लेना, बस मेहनत ही आपका साथ देगी 

तुम जितना ज्यादा ईमानदार,सच्चे ओर सरल हो जाओगे

उतने ही ज्यादा ठगे जाओगे, ओर उतने ज्यादा धोखे खाओगे 

जिनका वक्त ख़राब है उनका साथ जरूर दो 

लेकिन जिनकी नीयत खराब है, उनसे दूर रहना ही बेहतर है 

जिंदगी छोटी नहीं होती, लोग जीना ही देर से शुरू करते है 

जब तक रस्ते समझ आते है,तब तक लौटने का वक्त हो जाता है 

रिश्ते कमजोर नहीं होने चाहिए, अगर एक खामोश है तो दूसरे को आवाज देनी चाहिए 

सफलता पा लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सफलता को संभाले रखना बहुत बड़ी बात होती है 

ताश का जोकर ओर अपनों की झोकर, अक्सर पूरी बाजी ही घुमा देती है 

तू सब्र रख दूरियों का मलाल उसे भी होगा 

जब तू किसी ओर का होगा, तो मोहब्बत का एहसास उसे भी होगा  

कितना अजीब है ना, भरोसा किसी एक इंसान की सच्चाई को देखकर ही शुरू होता है 

सिर्फ उस इंसान  सच्चाई को जानकर ही ख़त्म हो जाता है 

ये दुनिया बड़ी मतलबी है, इससे अच्छाई की उम्मीद कभी मत करना 

कोई भी यहाँ आपका प्रमाण एक साथ देने वाला नहीं है 

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो, तो अकेले चलना सीख लो 

इश्क भी चाहते हो, ओर शुकून भी चाहते हो 

गजब करते हो, अमावस की रात में चाँद चाहते हो 

रात को रो कर सोना, ओर सुबह उठकर किसी को महसूस न होने देना 

जिंदगी ये हुनर भी सीखा देती है 

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है, जितना की सीखना की इच्छा न रखना होता है 

छोड़ने वाले छोड़ जाते है 

मुकाम कोई भी हो, निभाने वाले निभा जाते है 

चाहे हालात कोई भी हो, ये दुनिया तबाही के मोड़ पर खड़ी है 

ओर तुम मुझे देखो, मुझे फिर भी तेरी ही पड़ी है 

किसी से प्यार करो तो इतना करो 

कि जब भी उसे तकलीफ आये, तो सबसे पहले तुम्हारी याद आये 

खुद का मान अगर चाहो, तो ओरो का भी मान रखो 

कहने के लिए अगर जीभ मिली है, तो सुनने के लिए कान रखो 

कुछ लोग हमसे फायदा उठाते हुए भी कुछ इस तरह पेश आते है 

जैसे वो हमसे फायदा उठाकर भी, हमपे कोई एहसान कर रहे हो 

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े है, न कुछ पाने की खुसी होती है, और न कुछ खोने का गम होता है 

जिंदगी में जब जब किसी के साथ की जरूरत पड़ी है, मैंने खुद को हमेशा अकेला पाया है 

जहाँ आदर नहीं, वहां जाना मत 

जो सुनता नहीं, उसे समझाना मत 

जो पचता नहीं, उसे खाना मत 

ओर जो सच बोलने पर भी रूठ जाए, उसे कभी मनाना मत 

जो व्यवहार आपको दूसरो से पसंद न हो, वैसा व्यवहार आप भी दुसरो के साथ करना मत 

जब तक तुम कुछ बनोगे नहीं, तब तक न तुम्हे कोई इज्जत देगा, ओर न कोई तुम्हारी सुनेगा 

जिंदगी ने एक बात सिखाई है, दोस्ती करो या प्यार करो, लेकिन उम्मीद किसी से मत करना 


Post a Comment

0 Comments