Laxmi Women & Child Welfare Organisation


दोस्तों मेरा नाम असलम है, और ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे है इनका नाम सतीश कुमार चौहान है, जो की ग़ाज़ियाबाद में लक्ष्मी संस्था में सन 2015 में कार्य करते थे, प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के कारण अब सतीश कुमार चौहान जी ने अपने गांव में Pani  के नाम से एक NGO शुरू किया है, और आज उस NGO को सतीश कुमार चौहान जी सफलता पूर्वक चला रहे है, यदि आप इस NGO के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें 

दोस्तों सतीश कुमार चौहान जी का Social Engineer के नाम से YouTube में एक चैनल भी है, सतीश कुमार चौहान जी इस चैनल पर जागरूकता से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते है आप यहाँ पर क्लिक करके इनके चैनल पर विजिट कर सकते है 


सतीश कुमार चौहान जी एक बहुत अच्छे इंसान है, इनकी जितनी भी तारीफ की जाय वह कम है, ग़ाज़ियाबाद में लक्ष्मी संस्था के सहयोग से सतीश कुमार चौहान जी ने लगभग 10 बस्तियों में कार्य किया, और इन 10 बस्ती वासियो को सरकारी योजनाओ से अवगत कराया, व सरकारी योजनाओ को कैसे प्राप्त किया जाय? यह भी उन बस्ती वासियो को सिखाया, जिसके फलस्वरूप कुछ बस्तीवासियों को कुछ सरकारी लाभ भी प्राप्त हुए, जैसे- जिन लोगो के पास उनके पहचान पत्र यानि वोटर कार्ड नहीं थे उन्हें बताया गया की आप अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरो, और उसको तहसील में CEO के पास जमा करो यह करने से कुछ समय के बाद आपका वोटर कार्ड बन जायेगा जिन लोगो को अपना वोटर कार्ड बनवाना था उन्होंने ऐसे ही किया और कुछ समय के बाद उनको उनका वोटर कार्ड बनकर प्राप्त हो गया

इसी प्रकार कुछ बस्ती वासियो के पास रहने के लिए घर नहीं थे जो की झुग्गी झोपडी बनाकर रहते थे उन्हें सरकारी आवास योजना के बारे में बताया गया यह जानकर कुछ आवासहीन लोगो ने सरकारी आवास योजना में फॉर्म भरे जिनमे से कुछ लोगो को सरकारी आवास की प्राप्ति हुई, इन 10 बस्तियों में लाल क्वाटर, भूड़ बस्ती, जय हिन्द बस्ती, कैला देहात, लोहा मंडी, भोआपुरा, नसीरपुर फाटक बस्ती, बागु बस्ती, मिर्ज़ापुर बस्ती, हमीद कॉलोनी बस्ती शामिल है 

इसके आलावा जो लोग घर या बिल्डिंग बनाने के कार्य से जुड़े हुए थे उन लोगो के लिए सरकार ने एक कानून बनाया है और उस कानून का नाम उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड है इस कानून के अंतर्गत जो भी वयक्ति घर या बिल्डिंग बनाने का कार्य कर रहा है वह कानून की नजर में एक श्रमिक या एक मजदूर है घर बनाने में या बिल्डिंग बनाने में वह कुछ भी कार्य हो सकता है जैसे - मजदूर, राज मिस्त्री, पुताई करने वाला पेंटर, बिजली फिटर, पलम्बर, ठेली या ट्रेक्टर से ईंट या सीमेंट ढोने वाला या किसी बन रही बिल्डिंग में चौकीदारी करने वाला आदि इस तरह के सभी लोग इस कानून के अंतर्गत आते है  इस तरह के सभी मजदूरों को इस कानून की जानकारी दी गयी और सरकार द्वारा इन सभी मजदूरों का इस कानून में रजिस्ट्रेशन कराया गया और रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस कानून के द्वारा श्रमिकों को मिलने वाले लाभों को दिलाने में इन सभी मजदूरों का सहयोग किया गया  
दोस्तों आपको मैं एक महत्वपूर्ण बात और बताना चाहता हूँ, और वह यह है की आज मैं आपके लिए ये जो ब्लॉग लिख रहा हूँ मैं यह ब्लॉग लिखने के लायक नहीं था, सन 2015 में सतीश कुमार चौहान जी ने मुझे लक्ष्मी संस्था में कार्य करने का एक अवसर दिलाया जिसके फलस्वरूप आज मैं आपके लिए यह ब्लॉग लिख रहा हूँ, सतीश कुमार चौहान जी ने मुझे हिंदी में कैसे टाइप किया जाता है यह सिखाया, इंटरनेट को कैसे इस्तेमाल किया जाता है यह भी सिखाया, सतीश कुमार चौहान जी के इस सहयोग के लिए में जिंदगी भर आभारी रहूंगा, और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की उनकी जिंदगी की सभी मनो कामनाएं पूरी हो 

इसके आलावा लक्ष्मी संस्था में अखिलेश श्रीवास्तव जी, मोनिका जी व ज्योति अवस्थी जी ने भी मेरा काफी सहयोग किया, इन सभी का भी मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगा, और मैं ईश्वर से इन सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ की इनकी जिंदगी की सभी मनो कामनाएं पूरी हो,

दोस्तों नीचे की तरफ आपको कुछ तस्वीरें देखने को मिलेंगी इन तस्वीरो में आप लक्ष्मी संस्था के कुछ कार्यो को देख सकते है 

इस तस्वीर में आप लक्ष्मी संस्था के पुरे स्टाफ को देखेंगे 


इस तस्वीर में लक्ष्मी संस्था के द्वारा आयोजित एक स्कूल की टीचर व् छात्रों को देखेंगे 

इस तस्वीर में 15 अगस्त को ज्योति अवस्थी जी दो शब्द कहते हुए 

NGO के वर्कर्स को ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ में ग्रुप फोटो 

इस तस्वीर में आप लक्ष्मी संस्था के पुरे स्टाफ को देखेंगे 

 लक्ष्मी संस्था के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम 

हमीद कालोनी में नल की समस्या पर सरकारी अधिकारियो से चर्चा 

लक्ष्मी संस्था के द्वारा आयोजित एक कदम शिक्षा की और पर चर्चा 

सरकार के द्वारा आयोजित प्रोग्राम 

लक्ष्मी संस्था के द्वारा आयोजित आधार कैम्प 
लक्ष्मी संस्था के द्वारा आयोजित आधार कैम्प 

मिर्ज़ापुर बस्ती की महिलाओ को राशन विभाग का भर्मण 

BOCW श्रमिकों को साइकिल योजना का लाभ 

BOCW श्रमिकों को साइकिल योजना का लाभ 

मिर्ज़ापुर बस्ती की महिलाओ को नगर निगम का भर्मण 

लक्ष्मी संस्था के ऑफिस में दीपावली त्यौहार का आयोजन 

नासिरपुर बस्ती में महिलाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करना 

माता कॉलोनी बस्ती की महिलाओ को नगर निगम का भर्मण 

जय हिन्द बस्ती की महिलाओ को नगर निगम का भर्मण 

श्रमिकों को स्मार्ट सिटी के बारे में जागरूक करने के लिए होटल रॉयल रीजेन्सी मे एक बैठक 

सरकार को अवगत करने के लिए होटल रॉयल रीजेन्सी मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस 

जयहिंद बस्ती के लोगो को जागरूक करने के लिए एक बैठक 

श्रमिकों को ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ में एक ग्रुप फोटो 

श्रमिकों को स्मार्ट सिटी के बारे में जागरूक करने के लिए होटल रॉयल रीजेन्सी मे एक बैठक

मिर्ज़ापुर बस्ती के लोगो को जागरूक करने के लिए एक बैठक 

सरकारी लाभ न मिलने पर DM को सूचित करना 

और परिणाम का इन्तिज़ार करना 

NGO के वर्कर्स को ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ में ग्रुप फोटो 

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको लक्ष्मी संस्था कहाँ थी ? लक्ष्मी संस्था में कितने लोग कार्य करते थे? और लक्ष्मी संस्था के द्वारा बस्ती के लोगो का किस तरह सहयोग किया गया? इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस विषय से जुड़ी जानकारी मिल सके और आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment  की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद!!!

Post a Comment

0 Comments