Chipko Aandolan

दोस्तों, एक बार मैं अपने किसी काम से नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में मैंने देखा की कुछ पेड़ो को मिटटी से बनाये गए आदमियों ने पकड़ रखा है, उस समय मैं नहीं जनता था की उन्होंने इन पेड़ो को क्यों पकड़ रखा है, घर आने के बाद मैंने अपने एक दोस्त जिनका नाम अखिलेश श्रीवास्तव है, उनसे इस बारे में चर्चा की, तब उन्होंने मुझे इसके बारे में जानकारी दी तब अखिलेश जी ने मुझे बताया की किसी समय में पर्यावरण की रक्षा करने के लिए कुछ लोगो ने चिपको आंदोलन के नाम से एक आंदोलन चलाया था, जब भी कोई पेड़ो को काटने के लिए आता था तो ये लोग पेड़ को कस के पकड़ लेते थे और कहते थे की पहले हमें काटो बाद में पेड़ को काटना, इस आंदोलन में महिलाएं भी शामिल थी, और यह आंदोलन सफल भी हुआ आइये इस आंदोलन के बारे में और अधिक जानकारी ले लेते है


चिपको आन्दोलन एक पर्यावरण-रक्षा का आन्दोलन है। Chipko movement का अर्थ है किसी चीज से चिपक कर उसकी रक्षा करना| यह भारत के उत्तराखण्ड राज्य (पूर्व में उत्तर प्रदेश का भाग) में किसानो ने वृक्षों की कटाई का विरोध करने के लिए किया था। इसकी शुरुआत उत्तराखंड के चमोली जिले में सन 1973 में हुई थी| तब गाँव के ग्रामीण किसानो ने राज्य के वन ठेकेदारों द्वारा वनों और जंगलो को काटने के विरोध में चिपको आन्दोलन की शुरुवात की|

चिपको आन्दोलन की एक मुख्य बात थी कि इसमें स्त्रियों ने भारी संख्या में भाग लिया था। इस आन्दोलन में प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सुन्दरलाल बहुगुणा, चंडीप्रसाद भट्ट, श्रीमती गौरा देवी और गाँव के ग्रामीणों ने मिलकर अंजाम दिया

इस आन्दोलन को सम्यक जीविका पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है| यह चिपको आन्दोलन की देन थी की सन 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने एक विधेयक बनाया जिसमें हिमालयी क्षेत्रो के वनों को काटने पर 15 सालो का प्रतिबंद लगा दिया था

बाद-बाद में चिपको आन्दोलन भारत के पूर्व, मध्य और oef के राज्यों में फैला. 'चिपको आन्दोलन' का घोषवाक्य है- 

क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी, पानी और बयार। 

मिट्टी, पानी और बयार, जिन्दा रहने के आधार।

और हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको चिपको आंदोलन क्या है? इसको क्यों चलाया गया था? और यह किस राज्य में चलाया गया था? इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस विषय से जुड़ी जानकारी मिल सके और आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद!!!


Post a Comment

0 Comments