Wefast ka order complete karne ke baad bhi order active hai.

दोस्तों यदि आप Wefast में पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करते हो ओर यदि आपने Wefast का कोई आर्डर accept करने के बाद उस आर्डर को पूरा भी कर दिया है, परन्तु अभी भी वह आर्डर आपके Wefast के अप्प में एक्टिव show हो रहा है। तो इस समस्या का समाधान कैसे करें? आज की इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ। 


दोस्तों इस तरह की प्रॉब्लम आपको तब आती है जब आप किसी कस्टमर का ऑर्डर को उसके दिए गए लोकेशन पर जाकर उस कस्टमर से कहते है की Sir मैं आपके दिए गए लोकेशन पर आ गया हूँ। तब कस्टमर आपसे कहता है की आपको मैं एक दूसरी लोकेशन दे रहा हूँ आप उस लोकेशन पर आ जाईये। तब आप उस आर्डर को लेकर कस्टमर के द्वारा बताई गयी दूसरी लोकेशन पर चले जाते है ओर कस्टमर का आर्डर उसको दे देते है। और कस्टमर से जो पेमेंट लेनी होती है वह ले लेते है। 


अब इसके बाद आप Wefast के अप्प में कम्पलीट के बटन को प्रेस करते है किन्तु आपका आर्डर कम्पलीट नहीं होता है। ओर इसकी वजह यह है की Wefast ने अपने app को कुछ इस तरह से बनाया है कि कस्टमर Wefast के एप्प में डिलीवरी का जो भी लोकेशन देता है तो उसी लोकेशन पर जाकर आप आर्डर को कम्पलीट कर सकते है। यदि आप किसी भी कारण दूसरी लोकेशन पर जाकर आर्डर को कम्पलीट करते है तो वह आर्डर Wefast के अप्प में कम्पलीट नहीं होगा। 

यदि आप ऐसे हालात में है ओर आपका आर्डर डिलीवर होने के बाद भी active है, तो यह समस्या को दूर करने के लिए आपको उस लोकेशन पर जाना होगा जो लोकेशन कस्टमर ने पहले Wefast के अप्प में add कर रखी है। जब आप पहली लोकेशन पर पहुँच जाओ, तब आप Wefast के अप्प में जाकर जो आर्डर आपका एक्टिव है उस को कम्पलीट करने लिए कम्पलीट के बटन को दबाओ। अब आपका आर्डर जरूर कम्पलीट हो जायेगा। 

यदि आपने ऊपर बताये गए तरीके से भी यदि आपका आर्डर कम्पलीट नहीं होता है, तो आप Wefast के chat option में जाकर आपकी समस्या Wefast को massage लिखकर बताओ। अब आपको Wefast के जवाब का इन्तिज़ार करना होगा। इसके आलावा अब आपके पास और कोई भी रास्ता नहीं है। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय से जुडी जानकारी मिल सके। ओर आगे भी ऐसी इनोवेटिव जानकारी के लिए हमारी Admax Entertainment की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद !!!



Post a Comment

0 Comments