Dasna bus stop

दोस्तों जयहिंद!
मेरा नाम असलम दीन भिस्ती है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको डासना कस्बे के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ। तो चलिए शुरू करते है। 

दोस्तों हापुड़ से ग़ाज़िआबाद की और जाते हुए रस्ते में डासना नाम का एक क़स्बा है, आप यहाँ पर जो पानी की टंकी देख रहें है, वो डासना बस अड्डे के पास हैं और यहाँ से आप सामने से एक रास्ता देख रहे है, जो की डासना रेलवे स्टेशन की और जा रहा है, इस पानी की टंकी के ठीक सामने डासना बस अड्डे के पास एक मस्जिद भी है, और इस मस्जिद की बराबर में से एक सड़क अंदर की और डासना कसबे में जा रही है


और आप यहाँ पर जो ऑटो देख रहे है, ये सभी ऑटो सवारियों को लेकर ग़ाज़िआबाद की और जाते है, यहाँ से कुछ ऑटो लाल कुआं और नॉएडा की तरफ भी जाते है, यहाँ से लाल कुआं नॉएडा और ग़ाज़िआबाद जाने के लिए सवारिओ को ज्यादा ऑटो या बस का इंतिजार नहीं करना पड़ता है

और आप जो सामने सड़क देख रहे हो यह सड़क अंदर डासना कस्बे की और जा रही है, दोस्तों इसके आलावा एक सड़क और भी है, जो डासना कस्बे में अंदर जाती है, इस मस्जिद से आगे हम एक किलोमीटर हापुड़ की और जायेंगे तो राइट साइड में एक सड़क अंदर की और जा रही है, जैसा की आप देख रहे है, ये जो रास्ता है ये अंदर डासना कस्बे की और जा रहा है 

एक बार फिर से मैं आपको इस सड़क को नजदीक से दिखा देता हूँ ये सभी गाड़िया सामने से हापुड़ से आ रही है और राइट में जो सड़क अभी थोड़ी देर में आप देखेंगे यह सड़क अंदर डासना कस्बे में जा रही है

Post a Comment

0 Comments